1 / 6बीती रात मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 64वां एडिशन हुआ था, इस अवार्ड फंक्शन बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। इस दौरान दीया मिर्जा भी अपने पति साहिल संघा के साथ बेहद बोल्ड ड्रेस में नजर आईं।2 / 6दीया आखिरी बार फिल्म 'संजू' में दिखीं थी। इस फिल्म में दीया ने मान्यता दत्त का किरदार निभाया था।3 / 6फिल्म में दीया के अलावा रणबीर कपूर, विक्की कौशल, सोनम कपूर और करिश्मा तन्ना अहम किरदार में दिखीं थी।4 / 6दीया अक्सर मुंबई में अपने पति साहिल के साथ डिनर डेट और इवेंट्स में दिख ही जाती हैं। 5 / 6दीया और साहिल पहली बार 2009 में मिले थे, करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी की थी।6 / 6सफेद कलर की इस बोल्ड और सेक्सी ड्रेस में दीया बेहद ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं।