1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।2 / 7कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए हिना खान की दुआ मांगती तस्वीर वायरल हुई थी।3 / 7लॉकडाउन के बाद से ही हिना खान अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस का दिल बहला रही हैं। 4 / 7रोजे रखने के साथ-साथ घर के कामों को भी हिना बखूबी कर रही हैं। 5 / 7 हिना ने एक स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बाथरूम साफ करने का टास्क दिया है।6 / 7हिना ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कैसे घर का काम कर रही हैं।7 / 7हिना खान फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन में भी कुणाल रॉय कपूर से साथ नजर आई।