1 / 7शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता आज यानि 2 फरवरी को 39 साल की हो चुकी हैं।2 / 7बता दें शमिता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत यश राज फ़िल्म्स की मोहब्बतें से की थी।3 / 7शमिता कई फिल्मों में आइटम डांस नंबर भी कर चुकी हैं।4 / 7शिल्पा ने इन्स्टाग्राम पर शमिता के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।5 / 7उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'मेरी तुन्की जन्मदिन मुबारक, तुम्हें बहुत खुशियां मिले।'6 / 7शमिता का जन्म 2 फरवरी, 1979 को मैंगलूर में हुआ था।7 / 7शमिता बिग बॉस सीजन 3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।