Happy birthday Rishi Kapoor: बॉलीवुड के चिंटू के इन 21 ट्वीट को पढ़कर ठहाके लगाकर हसेंगे आप!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 4, 2018 12:06 PM2018-09-04T12:06:23+5:302018-09-04T12:06:23+5:30

Next

अपने बेबाक बयान और दमदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर 4 सितम्बर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले ऋषि कपूर के जीवन ऐसे कई किस्से हैं जो शायद ही आपको मालूम हो।

ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने सिने करियर की शुरुआत फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से की थी।

1970 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने एक 14 वर्षीय लड़के की भूमिका निभाई थी जो अपनी टीचर से प्रेम करने लगता है।

अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में ऋषि कपूर ने कहा था कि उन्होंने फिल्म बॉबी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार में ख़रीदा था।

ऋषि कपूर ने बताया कि इस वजह से अमिताभ बच्चन उनसे नाराज हो गए थे क्योंकि बिग बी को लगा कि वो फिल्म 'जंजीर' के लिए ये अवार्ड जीतेंगे।

महज 14 साल की उम्र में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था। नीतू और ऋषि कपूर की दोस्ती फिल्म के सेट पर हुई थी।

लेकिन क्या आपको मालूम है नीतू सिंह चाहती थीं कि फिल्म बॉबी में उन्हें लीड रोल में लिया जाए लेकिन यहां बाजी डिम्पल कपाड़िया ने मार ली।

नीतू सिंह ने ज्यादातर फ़िल्में ऋषि कपूर के साथ की है। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों ही अपनी शादी में बेहोश हो गए थे।

1980 में रिलीज हुई फिल्म कर्ज ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। फिल्म का गाना 'ओम शांति ओम' आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर करता है।

अपने चार दशक से लम्बे फ़िल्मी करियर के दौरान ऋषि कपूर ने करीब 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।अभी हाल ही में ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई है।