1 / 10बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ…खूबसूरत चेहरा, तराशी हुई बॉडी, दिलकश अंदाज, बेहतरीन डांस मूव्स ये पहचान है उनकी।2 / 10कैटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था।3 / 10उनकी मां सुजैन जहां इंगलैड से बिलॉग करती हैं, वहीं उनके पिता मोहम्मद कैफ मूलत कश्मीर से हैं।4 / 10कैटरीना जह बेहद छोटी थी, तभी उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया। वो सात भाई-बहन में चौथे नंबर पर आती हैं।5 / 10साल 2003 में कैजाद गुस्ताद की फिल्म से ‘बूम’ से कैटरीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था।6 / 10तब से लेकर अब तक वो लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं। तो आइए उनके 35वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बात बताते हैं।7 / 10कैटरीना की पहली फिल्म ‘बूम’ नहीं थी। फिल्म ‘साया’ के लिए महेश भट्ट ने उन्हें कास्ट किया था लेकिन हिंदी नहीं आने की वजह से कैटरीना को बाद में फिल्म से निकाल दिया गया। 8 / 10उनका पूरा नाम कैटरीना तुरकोट्टे था। लेकिन फिल्म की प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ ने फिल्म ‘बूम’ के दौरान उनका सरनेम बदलकर कैफ कर दिया ताकि भारतीय लोग उनसे जुड़ा हुआ महसूस करें।9 / 10वो जन्म के बाद से लेकर 14 साल की उम्र तक हवाई में रहीं। इसके अलावा अपनी मां की काम की वजह से वो चीन, फ्रांस, स्विटजरलैंड, पौलेंड, जापान, बेल्जियम और बाकी के यूरोपिय देशों में रह चुकी हैं।10 / 10बॉलीवुड में आने से पहले वो लंदन में मॉडलिंग किया करती थी। लेकिन फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें लंदन फैशन वीक में देखा और फिल्म बूम के लिए उन्हें ऑफर दिया।