B'Day Special: बॉलीवुड की ये हीरोइन असल जिंदगी में 'सुपर वुमन' है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 3, 2018 12:45 AM2018-01-03T00:45:08+5:302018-01-03T01:52:51+5:30

Next

तीन जनवरी 1979 को पैदा हुई गुल पनाग का पूरा नाम गुलकीरत कौर पनाग है।

गुल पनाग ने 14 अलग-अलग स्कूलों से पढ़ाई की है। गुल के पिता आर्मी में थे, जिसकी वजह से उन्हें अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग मिलती थी।

साल 1999 में गुल पनाग ने मिस इंडिया का खिताब जीता था और मिस यूनिवर्स कांटेस्ट में भारत को प्रतिनिधित्व किया था।

फिल्म 'धूप' से 2003 में बॉलीवुड में इंट्री की। 13 साल के करियर में इन्होंने 'डोर'. 'अब तक छप्पन 2' जैसी फिल्मों में काम किया है

साल 2011 में गुल पनाग ने अपने लान्ग टाइम बॉयफ्रेंड ऋषि अटारी से शादी कर ली। ऋषि पायलट हैं।

2014 लोकसभा में गुल चंडीगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं और तीसरे नंबर पर रहीं।

गुल पनाग कर्मिशियल पायलट भी हैं। साल 2016 में इन्हें आधिकारिक रूप से विमान उड़ाने का लाइसेंस मिला।

गुल पनाग को ट्रैवलिंग, हार्स राइडिंग, बाइकिंग, ट्रैकिंग और जीप सफारी का बेहद शौक है।

गुल एक फिटनेस ट्रेनर भी हैं। साथ ही फॉर्मूला रेसिंग कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।