1 / 9'तनु वेड्स मनु' में पप्पी जी के किरदार में नजर आए दीपक डोबरियाल की एक्टिंग और कॉमेडी ने सभी को खूब हसाया।2 / 9बता दें आज यानि 1 सितम्बर 1975 को काबरा, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) में दीपक डोबरियाल का जन्म हुआ था।3 / 9दीपक 5 साल की उम्र में ही दिल्ली आ गए थे और उन्होंने अपनी ज्यादातर पढाई दिल्ली से ही की है।4 / 9सलमान खान से लेकर अजय देवगन समेत कई बड़े स्टार्स के साथ दीपक स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।5 / 9आखिरी बार दीपक को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 में देखा गया था।6 / 9बता दें अपने पढ़नें के दिनों में दीपक ने अरविन्द गौर के साथ 'तुगलक', 'अंधा युग', 'रक्त कल्याण', 'फाइनल सॉल्यूशन' जैसे कई सारे प्ले किए।7 / 9दीपक पहली बार साल 2003 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मकबूल' में नजर आए थे, हालांकि इस फिल्म में उनका ज्यादा बड़ा रोल नहीं था।8 / 9साल 2011 में आई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से दीपक को दर्शकों के बीच एक सही पहचान मिली थी।9 / 9बता दें दीपक को ओमकारा फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मनित किया जा चूका है।