गुरु रंधावा का नया गाना 'ऑउटफिट' हुआ रिलीज

By संदीप दाहिमा | Updated: October 22, 2019 14:59 IST2019-10-22T14:55:20+5:302019-10-22T14:59:27+5:30

Next

फिल्म Ujda Chaman का गाना Outfit आज ही रिलीज हुआ है, और इसको आवाज दी है सिंगर Guru Randhawa ने।

फिल्म उजड़ा चमन के इस गाने में रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है।

ऑउटफिट गाने के लिरिक्स लिखने वाले कोई और नहीं खुद गुरु रंधावा हैं।

फिल्म उजड़ा चमन की बात की जाए तो इस समय फिल्म खूब चर्चा में है।

फिल्म उजड़ा चमन 8 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की स्टोरी गंजेपन के ऊपर आधारित है।

फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा।

फिल्म उजड़ा चमन के निर्देशन हैं अभिषेक पाठक।