1 / 7टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के बीते एपिसोड में आपने देखा की विराट चर्च में रोते हुए कन्फेशन बॉक्स में सब कुछ बताता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)2 / 7इसके बाद भवानी वीनू को समझाती नजर आने वाली हैं मगर वीनू उनकी बात नहीं सुनेगा और कमरे से चला जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)3 / 7मगर भवानी काकू हार नहीं मानेगी और कहेंगी की वो सई को घर लाकर ही रहेगी तभी ये महाभारत खत्म होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)4 / 7मगर भवानी काकू हार नहीं मानेगी और कहेंगी की वो सई को घर लाकर ही रहेगी तभी ये महाभारत खत्म होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)5 / 7आगे विराट सई से मिलता है और सई कहती है की मेरे बेटे को मत भड़काओ, विराट कहता है की मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है और उसे समझाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)6 / 7घर में भवानी काकू विराट से कहेगी की विराट तू अपनी जिंदगी दोबारा जीना कब शुरु करेगा, कब अपने दिल की बात सुनेगा । (फोटो- इंस्टाग्राम)7 / 7विराट को वीनू सब सब बता देगा की पत्रलेखा ने ही वीनू को जादूगरनी वाली कहानी सुनाई है, इसके बाद विराट पाखी को समझाएगा मगर पाखी विराट को मरने की धमकी देगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)