Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode Sai Savi Escape Plan
GHKKPM: सई लेगी DIG से मदद, पाखी नहीं देगी विराट को तलाक By संदीप दाहिमा | Published: April 15, 2023 02:57 PM2023-04-15T14:57:37+5:302023-04-15T15:00:08+5:30Next Next टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप को देखने को मिलेगा की सई अपनी बेटी सवि को लेकर घर से भाग जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम) वहीं जब विराट को पता चलता है तो विराट सई और सवि की तलाश में निकल पड़ता है। (फोटो- इंस्टाग्राम) शो में आप को देखने को मिलेगा की सई DIG सर से मदद मांगेगी और कहेगी की किसी वजह से मैंने चव्हाण निवास छोड़ दिया है और विराट मुझे तलाश रहा है। (फोटो- इंस्टाग्राम) सई डीआईजी से कहती है की विराट अपनी पॉवर का इस्तेमाल मुझे तलाशने में लगा सकता है तो आप उसे कैसा करने से रोक सकते हैं और डीआईजी सर मान जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम) इधर घर में भवानी काकू पाखी को समझाती है की विराट को तलाक दे कर उसे आजाद कर दे, मगर पाखी नहीं मानती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)टॅग्स :गुम है किसी के प्यार मेंहिन्दी सिनेमा समाचारटेलीविजन इंडस्ट्रीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiinbollywood newstelevison industryशेअर :