1 / 7बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान सिने जगत की स्टाइलिश जोड़ियो में से एक है। आज शाहरुख और गौरी की शादी की 28वीं सालगिराह है।2 / 7ऐसे में शाहरुख खान ने इस खास मौके को खास अंदाज में मनाया है। 3 / 7शाहरुख ने इस स्पेशल डे पर एक फोटो शेयर की है। 4 / 7इस फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं।5 / 7फोटो शेयर करते हुए शाहरुख ने पत्नी को ढेर जारी बधाइयां दी है। साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी पत्नी को शेयर किया है।6 / 7शादी की सालगिराह पर शाहरुख की ये फोटो लोगों को खूब अपनी तरफ खींच रही है।7 / 7फोटो पोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा है कि हमेशा ही ऐसा लगता है कि कल की ही बात है।