1 / 7अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।2 / 7हाल ही में अनिल मुंबई के NMIMS College में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, इस दौरान अनिल ने खूब मस्ती भी की।3 / 7अनिल कपूर इस दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नजर आए, बता दें अनिल की यह फिल्म 1 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी।4 / 7मस्ती और डांस करते हुए ऐसा हो ही नहीं सकता है कि अनिल अपनी फिल्म 'राम लखन' का आइकोनिक स्टेप ना करें , जी हां इस दौरान अनिल पूरे जोश के साथ डांस करते दिखे।5 / 7बता दें इस फिल्म में अनिल के साथ उनकी बेटी सोनम कपूर और राजकुमार राव स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।6 / 7हाल ही में अनिल की फिल्म 'टोटल धमाल' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।7 / 7इस फिल्म में अनिल के साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख अहम किरदार में नजर आएंगे।