1 / 8'ससुराल सिमर का' फेम अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के क्यूट कपल में से एक हैं। दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है 2 / 8दीपिका अक्सर पति और ससुरालवालों के साथ तस्वीरें करती रहती हैं। इन दिनों रमजान चल रहा है ऐसे में अभिनेत्री भी रोजा रख रही है।3 / 8सहरी से लेकर इफ्तारी की तस्वीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं।4 / 8दीपिका अपने ससुराल में अक्सर सलवार सूट ही पहने नजर आती हैं। ऐसे में कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। 5 / 8दीपिका अपने ससुराल में अक्सर सलवार सूट ही पहने नजर आती हैं। ऐसे में कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। 6 / 8 इस पर शोएब ने लिखा था, 'इसका जवाब मैं आपको देना जरूरी नहीं समझता। सच मैं जानता हूं और मेरी पत्नी जानती हैं बाकी जिसकी जैसी सोच वैसे ही सवाल। ऊपर वाला आपको खुश रखे। 7 / 8शोएब से शादी के बाद दीपिका रमजान से लेकर ईद तक सारे रीति रिवाज निभाती हैं। वो हर साल रमजान के दौरान तस्वीरें शेयर करती हैं। 8 / 822 फरवरी 2018 को दीपिका ने शोएब से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी।