1 / 9बॉलीवुड की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस दीया मिर्जा आज अपना 37वां जन्मदिन अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर जानतें है उनकी जिंदगी से जुड़े रोचक फैक्ट्स...2 / 9बता दें दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदरबाद के तेलांगना में हुआ था।3 / 9साल 2000 में दीया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीतकर उसे अपने कर लिया था।4 / 9बता दें दीया मिस इंडिया प्रतियोगिता की दूसरी रनर-अप भी रही चुकी हैं।5 / 9साल 2000 में दीया पहली बार आकाशदीप सैगल के विपरीत बाबुल सुप्रियो के पॉप गीत 'खोया खोया चांद' में नजर आई थीं।6 / 9दीया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी। इस फिल्म में दीया की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था।7 / 9दीया जब 6 साल की थी तब उनकी माता-पिता का तलाक हो गया था, लेकिन तलाक से करीबन 3 साल बाद दीया के पिता फ्रेंक हेंडरिक की मौत हो गई थी।8 / 9जिसके बाद दीया की माता ने भारतीय मुस्लिम अहमद मिर्जा से शादी कर ली थी, लेकिन साल 2004 में उनकी भी मृत्यु हो गई थी।9 / 9आखिर बार दीया फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आईं थी।