1 / 9भारतीय टीवी सीरियल की एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का ये ट्रेडिशनल लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है।2 / 9क्रिस्टल को एक्टिंग के साथ-साथ उनकी लम्बी हाइट और बोल्ड लुक्स की वजह से भी काफी लोग पसंद करते हैं।3 / 9क्रिस्टल डिसूजा का जन्म 1 मार्च 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र, में हुआ था। 4 / 9क्रिस्टल डिसूजा ने पहली बार 2011 में आए सीरियल ‘एक हज़ारो में मेरी बेहना है’ में ‘जीविका’ का किरदार दर्शाया था। 5 / 92016 में क्रिस्टल ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘ब्रह्मराक्षस’ में ‘रैना’ का किरदार भी अभिनय किया था।6 / 9एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग में भी अच्छा खासा नाम कमाने वाली क्रिस्टल डिसूज़ा हालही में एटीएल में एक नए वेब सीरीज में दिखाई दे रही हैं।7 / 9जिस वेब सीरीज में क्रिस्टल काम कर रही हैं उसका नाम ‘फ़ितरत’ है। इस सीरीज में क्रिस्टल ‘तारिणी बिष्ट’ का किरदार अभिनय कर रही है।8 / 9क्रिस्टल का अफेयर उन्ही के को-स्टार ‘करन टैकर’ के साथ चल रहा है।9 / 9क्रिस्टेल ‘क्रिस्चन’ (ईसाई) धर्म की हैं और वह अपने धर्म के प्रति काफी सीरियस रहती हैं।