1 / 7आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों कोरोना वायरस के चलते क्वारेंटाइन में हैं।2 / 7 आमिर खान बेटी ट्रोल्स के निशाने पर ही रहती हैं। एक बार फिर इरा आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं।3 / 7 इस बार इरा एक वजह से नहीं बल्कि कई कारणों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।4 / 7 इरा ने हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुलाबी रंग की टीशर्ट पहने हुए दिख रही हैं। टीशर्ट पर 'अल्लाह' लिखा हुआ है।5 / 7इस पोस्ट में इरा थोड़ी रफ-टफ भी नजर आ रही हैं। उनके शूज भी काफी गंदे दिख रहे हैं। कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा है।6 / 7हालांकि युवराज सिंह ने उनके इस कूल और कैजुअल लुक की तारीफ की है। उन्होंने इरा की पोस्ट पर लिखा, Nice T-shirt buddy...फिर इरा ने भी रिप्लाई किया।7 / 7लोगों को यह भी नाराजगी है कि इरा के पिता आमिर खान ने अब तक कोरोना वायरस की जंग में सरकार का साथ नहीं दिया है।