1 / 5कॉमेडियन कपिल शर्मा ने होली के दिन अपनी नई वैनिटी वैन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।2 / 5लेकिन ट्विटर यूजर्स ने कपिल के द्वारा शेयर गई तस्वीरों पर कमेंट करते हुए खिल्ली उड़ा डाली।3 / 5एक यूजर ने लिखा, शो नहीं चला तो #sonyTv वाले वैनिटी वापस तो लेंगे ही, साथ में कुटाई अलग से होगी4 / 5दूसरे यूजर ने लिखा, पहले मैगी लेने तो जाओ, वैनिटी बाद में देखने जाना5 / 5तीसरे ने लिखा कि, कपिल बार है न इसमें, दारू के बिना कैसे होगा तुम्हारा शो और चप्पल भी रखना लोगों को मारने के लिए।