1 / 7दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म बिजनेस के लिहाज से कुछ खास अच्छा नहीं करती दिख रही है2 / 7दीपिका हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में रेट्रो लुक में नजर आईं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं3 / 7उन्होंने पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनी हुई है और बन बनाया हुआ है, सिर पर उन्होंने एक रिबन भी लगाया हुआ है जो कि काफी क्यूट लग रहा है4 / 71 / 7 चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन में जमकर मेहनत कर रही हैं. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे क्रिटिक्स से खूब सराहना मिली है. हालांकि फिल्म बिजनेस के लिहाज से कुछ खास अच्छा नहीं करती दिख रही है. दीपिका हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में रेट्रो लुक में नजर आईं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. ShareTweetShare Youtube 2 / 7 चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे उन्होंने पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनी हुई है और बन बनाया हुआ है. सिर पर उन्होंने एक रिबन भी लगाया हुआ है जो कि काफी क्यूट लग रहा है. ShareTweetShare Youtube 3 / 7 चर्चा में दीपिका पादुकोण का रेट्रो लुक, मेघना संग मनाया नेशनल पॉपकॉर्न डे ये इवेंट था नेशनल पॉपकॉर्न डे का और इसे सिनेपॉलिस ने ऑर्गनाइज कराया था5 / 7दीपिका अपने लुक के चलते इस इवेंट में छाई रहीं, उनकी इस ड्रेस की कीमत तकरीबन 71 हजार रुपये बताई जा रही है6 / 7इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण के साथ मेघना गुलजार भी थीं, मालूम हो कि मेघना ने ही छपाक का निर्देशन किया है7 / 7