1 / 9बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, हाल ही में ब्रूना ने अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर कलरफुल बिकीनी तस्वीर शेयर की है।2 / 9ब्रूना की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर देख 38 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 9ब्रूना इससे पहले भी कई बार इस तरह की तस्वीरों को सोशल मीडिया फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं।4 / 9ब्रूना ने बॉलीवुड में फिल्म 'कैश' में आइटम नंबर 'रहम करे' से एंट्री ली थी।5 / 9इसके बाद ब्रूना ने अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी बॉयज' में 'सुबह होने ना दे' गाने में नजर आईं थी।6 / 9ब्रूना कई बार सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीर को शेयर करने के बाद ट्रोल भी हो चुकी हैं।7 / 9लेकिन इन बातों परवाह किए बिना ब्रूना सोशल मीडिया पर बेबाक अपनी पिक्स को शेयर करती रहती हैं।8 / 9ब्रूना 'आई हेट लव स्टोरी', 'देसी ब्वॉयज', 'ग्रांड मस्ती' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 9 / 9एक ब्राजील एक्ट्रेस होने के साथ साथ ब्रूना भारतीय सिनेमा में काफी एक्टिव रहती हैं।