1 / 12टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो चूका है।2 / 12फिल्म में टाइगर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगी।3 / 12फिल्म में टाइगर के जबरदस्त एक्शन सीन्स है।4 / 12बता दें फिल्म में दीपक डोबरियाल भी नजर आएंगे।5 / 12फिल्म में मनोज बाजपेयी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।6 / 12प्रतीक बब्बर फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।7 / 12गौर करने वाली यह भी है कि रणदीप हुड्डा फिल्म का अहम हिस्सा हैं।8 / 12फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ये दोनों सितारे मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलिकॉप्टर से पहुंचे।9 / 12फिल्म के निर्माता ने बागी 2 के लॉन्च होने से पहले ही ‘बागी 3’ का भी ऐलान कर दिया। 10 / 12फिल्म में टाइगर श्राफ को पहले से भी ज्यादा मस्कुलर दिखाया गया है।11 / 12बागी 2 का निर्देशन इस बार साबिर खान नहीं बल्कि अहमद खान कर रहे हैं।12 / 12फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।