1 / 8बिग बॉस शो के बाद 'बारिश' गाने में पहली बार माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने साथ में स्क्रीन शेयर की है। 2 / 8गाने में दोनों की जोड़ी काफी शानदार लग रही हैं।3 / 8मस्ती, रोमांस के बाद इस गाने में आपको इमोशनल का तड़का भी दिखाई देगा। 4 / 8 इसमें आपको पारस और माहिरा की कुछ अनकही और अनदेखी लव स्टोरी देखने को मिलेगी।5 / 8 बारिश गाने को बॉलीवुड सिंगर सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है।6 / 85 मिनट के इस गाने में आपको देखेंगे की पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा शादी के जोड़े में दिख रहे हैं। 7 / 8कुछ ही घंटों में पारस और माहिरा के सॉन्ग बारिश को 32 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।8 / 8गाना फैंस को काफी भा रहा है