Avatar 3 Review: कैसी है जेम्स कैमरून की नई फिल्म 'अवतार फायर एंड ऐश'?
By संदीप दाहिमा | Updated: December 18, 2025 16:39 IST2025-12-18T16:27:59+5:302025-12-18T16:39:45+5:30

पैंडोरा की आग वाली दुनिया – ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में ज्वालामुखी और आग के सीन आंखें चौंधिया देते हैं।

विज़ुअल्स की भरमार – VFX और CGI इतने शानदार हैं कि हर फ्रेम पोस्टर जैसा लगता है।

जेक और नेयतिरी का दर्द – बेटे को खोने के बाद दोनों का इमोशनल सफर कहानी का अहम हिस्सा है।

नई ना’वी जनजाति की एंट्री – आग से जुड़ी मक्वान जनजाति फिल्म में नया ट्विस्ट लाती है।

दमदार एक्शन – फाइट सीन और क्लाइमैक्स की लड़ाई फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।

कहानी में कमी – विज़ुअल्स तो जबरदस्त हैं, लेकिन कहानी कुछ जगहों पर दोहराव लगती है। फिल्म थोड़ी छोटी होती तो असर और ज्यादा होता। आंखों के लिए ट्रीट, कहानी में औसत, थिएटर एक्सपीरियंस के लिए ठीक-ठाक।

















