1 / 7नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'जीनियस' की पूरी स्टार कास्ट मीडिया से रूबरू हुए। 2 / 7इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं जिन्होंने 'गदर' फिल्म डायरेक्ट किया था। 3 / 7इस फिल्म के लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। 4 / 7उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर' में चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया था। 5 / 7अनिल शर्मा ने बताया कि 'हमारी फिल्म में ऐक्शन की भरमार है तो हम जानते थे सर्टिफिकेट U/A ही मिलेगा। 6 / 77 / 7