1 / 7'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे ने बुधवार को अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।2 / 7अनन्या के बर्थडे पर उनके फैंस ने खास इंतजाम किए थे।3 / 7अनन्या ने बांद्रा स्थित अपने घर भी बर्थडे केक काटा।4 / 7अनन्या पांडे का लुक बिल्कुल अलग था, वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।5 / 7अनन्या ने डेनिम ड्रेस पहनी, इसके साथ उनके गोल्डन कलर के शूज बहुत खूबसूरत लग रहे थे।6 / 7अनन्या की आने वाली फिल्म 'पति, पत्नी और वो' है जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।7 / 7फिल्म 'पति, पत्नी और वो' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।