1 / 8अमीषा पटेल उन अदाकाराओं में एक है जिहोंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी, लेकिन आज भले ही अमीषा फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद उनके लाइमलाइट में बने रहना बखूबी आता है।2 / 8अमीषा आज यानि 9 जून को अपना बर्थडे 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।3 / 8अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 में एक गुजराती परिवार में हुआ था।4 / 8अमीषा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से की थी।5 / 8इसके बाद अमीषा बॉलीवुड फिल्म 'ग़दर' में सनी देओल के अपोजिट दिखी थी।6 / 8अमीषा बॉलीवुड में अब तक 'ग़दर', 'हमराज़', 'मंगल पांडे', 'हे बेबी', 'भूल भुलैया', 'रेस 2' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।7 / 8अमीषा इन दिनों खुद के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म 'देशी मैजिक' के लिए खूब मेहनत कर रही हैं।8 / 8अमीषा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरो को शेयर कर चर्चा में रहती हैं।