1 / 8ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था और आज वे अपना 46वां बर्थ डे मना रही हैं।2 / 8ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड बने हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती का मुकाबला कोई नहीं कर पाया है।3 / 8साउथ अफ्रीका में 87 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को हराकर ऐश ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।4 / 8महज 21 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बन गई थीं।5 / 8साल 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने यह खुलासा किया था कि वो खुद की बॉडी को बिकिनी के लायक नहीं मानती थीं।6 / 8यह खुलासा ऐश ने तब किया था जब साल 2015 में मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन से बिकिनी राउंड हटाया गया।7 / 8मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन से बिकिनी राउंड हटाने के फैसले पर ऐश्वर्या ने अपनी खुशी भी जाहिर की थी।8 / 8मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो हो या वीडियो, सबका ध्यान खींचने के लिए काफी होते हैं।