1 / 8सुपरहिट बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' और वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री फ्लोरा सैनी (Flora Saini) अब जल्द ही एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं. 2 / 8'स्त्री' में चुड़ैल का किरदान निभाकर लोगों को डराने के बाद अब फ्लोरा सैनी 'मदरलैंड' से देशभक्ति की भावना जगाने वाली हैं3 / 8कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू होने की बात कहते हुए फ्लोरा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि फिल्म जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज हो रही है और कोई भी इसे कभी भी देख सकता है.'' 4 / 8फ्लोरा ने बताया कि अब जब हर कोई घर पर ही है, तो हमने इसे रिलीज करने की योजना बनाई है. 5 / 8उन्होंने आगे कहा, ''यह फिल्म वास्तव में साल 2018 में बनी थी और हमें लंदन सिटी फिल्म फेस्टिवल और वर्जिन स्प्रिंग सिनेफेस्ट जैसे फिल्म समारोहों में शामिल होने का अवसर भी मिला था.'6 / 8फ्लोरा सैनी ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म 'स्त्री', वेब सीरीज ‘गंदी बात’ और अन्य वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी है.7 / 8शॉर्ट फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन विवेक नारंग ने किया है।8 / 8