1 / 8अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाने वाली वाली राखी सावंत का आज जन्मदिन हैं 2 / 8राखी का जन्म 25 नवंबर 1978 को हुआ था। बचपन से ही उन्हें डांस, ऐक्टिंग के अलावा पॉप्युलैरिटी से प्यार रहा है। 3 / 8फिल्मों के अलावा उन्होंने कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया लेकिन सफल नहीं हो पाईं।यहीं से वह आइटम नंबर की दुनिया में आई4 / 8 इसके बाद 1997 में आई डायरेक्टर अमित सूर्यवंशी की फिल्म 'अग्निचक्र' में पहली बार उन्होंने आइटम नंबर किया। 5 / 8साल 2006 में राखी को मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया और अचानक उन्हें लिप किस कर लिया। जिसने विवाद बटोरा6 / 82006 में राखी को बिग बॉस के सीजन 1 में प्रतियोगी के रूप में बुलाया गया। वह फाइनल में रनरअप भी रहीं। 7 / 8राखी सावंत ने कहा था कि अगर योगगुरु बाबा रामदेव उनसे शादी करने की हामी भरते हैं तो वह उनके साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं।8 / 8शिकागो आयोजित प्री-इंडिपेंडेंस डे पार्टी के मौके पर राखी पीएम मोदी की तस्वीरें प्रिंट की ड्रेस पहनकर गई थीं। उनकी इस ड्रेस को अश्लील बताया गया था। इस वजह से काफी विवाद भी हुआ था।