1 / 7रणवीर सिंह फिल्म 'गली बॉय' की सक्सेस के बाद से ही अपनी आगामी फिल्म '83' को लेकर हर तरफ चर्चा में हैं।2 / 7रणवीर सिंह फिल्म '83' के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, हाल ही में रणवीर सिंह की पूर्व क्रिक्टेर कपिल देव के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।3 / 7रणवीर की इस फिल्म '83' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म में रणवीर पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाएंगे।4 / 7रणवीर सिंह हाल ही में महंगी गाड़ी Aston Martin खुद ड्राइव करके मुंबई के बांद्रा में Otter’s Club पहुंचे।5 / 7इस दौरान रणवीर सिंह ग्रे पेंट और ब्लैक शर्ट पहने नजर आए।6 / 7रणवीर आखिरी बार फिल्म 'गली बॉय' में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे।7 / 7रणवीर फिल्म 'गली बॉय' से पहले रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिम्बा' में दिखे थे।