दुनिया में 9 लोगों के पास है ये सुपरबाइक, बुलेट ट्रेन से दौड़ती है तेज

By धीरज पाल | Published: November 16, 2018 02:02 PM2018-11-16T14:02:08+5:302018-11-16T14:02:08+5:30

Next

दुनिया की सुपरबाइक में से एक है Dodge Tomahawk। जिसकी रफ्तार 672 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Dodge Tomahawk नाम की इस सुपरबाइक को 2003 में नॉर्थ अमेरिका के इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया गया।

Dodge Tomahawk में 4 पहिये, दो आगे और दो पीछे दिए गए हैं।

Dodge Tomahawk सुपरबाइक 2 सेकेंड से भी कम में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

बाइक में 8.3 लीटर वाला वी-10 SRT VIPER इंजन लगा है जो इसे 500 एचपी की पावर देता है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक दुनिया में 9 लोगों के पास है।

टॅग्स :बाइकBike