1 / 5होंडा सीआर-वी: 9 अक्टूबर लॉन्च होने वाली इस कार में 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा, जो की 120बीएचपी पॉवर और 300 एनएम पीक टॉर्क देगा। इस एसयूवी कार की कीमत कंपनी ने 24 से 30 लाख के अंदर रखी है।2 / 5महिंद्रा एक्सयूवी 700: महिंद्रा की यह कार भी 9 अक्टूबर को ही लॉन्च की जाएगी, इस कार में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 220 बीएचपी पॉवर और 225 एनएम पीक टॉर्क देगा। इस एसयूवी कार की कीमत कंपनी ने 24 से 28 लाख के अंदर रखी है।3 / 5टाटा हैरियर: इस चार की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह कार 5 और 7 सीटर के साथ 2 वेरियंट में बाज़ार में आएगी। 2 लीटर की कैपेसिटी वाले डीजल इंजन के साथ होने के बावजूद इस कार की कीमत 12 लाख से शुरू होगी।4 / 5निसान किक्स: निसान भी जल्द ही भारत में अपनी एसयूवी लॉन्च करने वाली है, इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होगा, जो 108 बीएचपी0 और 240एनएम का टार्क देगा।5 / 5किया टस्कर: भारतीय बाज़ार में यह कंपनी अपने कदम ज़माने की पूरी तैयारी में हैं, जी हां यह कंपनी अपनी पहली कार 2019 में लॉन्च करेगी। यह एसयूवी 1.5 लीटर के डीजल और 1.6 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ मार्किट में आएगी।