लाइव न्यूज़ :

रफ्तार के हैं शौकीन तो इन 7 पॉवरफुल बाइक पर डालें एक नजर, देखें Pics

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2019 14:48 IST

Open in App
1 / 8
लंबे समय से बाइक चला रहे हैं और अब नई और पहले से ज्यादा पॉवरफुल बाइक लेना चाहते हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है। ऐसे में आपके पास सिर्फ एक ऑप्शन होता है कि अपने बजट रेंज में शानदार बाइक का सेलेक्शन करना। क्योंकि पॉवरफुल बाइक के लिए कम से कम 1.5 से 2 लाख तक बजट होना चाहिए लेकिन आपका बजट लाख रुपये तक भी है तो हम आपको उसी बजट रेंज की पॉवरफुल बाइक के सेलेक्शन में मदद करेंगे। इस बजट में आपको हम जो बाइक बताने जा रहे हैं उनमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आपको प्रेक्टिकल राइडिंग का मजा मिलेगा। इन बाइक्स के जरिए आप डेली राइड के साथ ही लंबे टूर का मजा भी ले सकते हैं।
2 / 8
Suzuki Gixxer SF: सुजुकी जिक्सर एसएफ 154.9 सीसी इंजन क्षमता वाली पावरफुल बाइक है। इसमें एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक 14.6 बीएचपी की पावर और 14एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक में एबीएस दिया गया है। रियर डिस्ट ब्रेक वेरियंट वाले मॉडल की कीमत 81,550 रुपये है और एबीएस वेरियंट की कीमत 88,941 रुपये है। कंपनी के मुताबकि बाइक का माइलेज 47 किलोमीटर प्रति लीटर है।
3 / 8
TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस की अपाचे काफी सक्सेसफुल बाइक है। इसमें 159.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन वाले दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है। अलग-अलग इंजन के साथ कीमत में भी अंतर है। जहां कॉर्रब्युरेटर वर्जन की कीमत 83,145 है वहीं फ्यूल इंजेक्शन वर्जन की कीमत 99,101 रुपये है।
4 / 8
TVS Apache 180: टीवीएस अपाचे 180 भी एक सक्सेसफुल बाइक है। इसमें 177.4 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 16.62 बीएचपी का पावर जनरेट करती है और 15.5एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। अपाचे 180 के नॉन एबीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये है और एबीएस मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है। इसी कंपनी एक और बाइक TVS Apache RTR 200 4V है। 41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली इस बाइक में 197.75 सीसी का इंजन दिया गया है। यह बाइक 20.70 बीएचपी का पावर और 18.10 एनएम का टार्क जनरेज करती है। यह ऑयल कूल्ड बाइक है।
5 / 8
Bajaj Pulsar 160 NS: बजाज पल्सर 160 एनएस में 160 सीसी का इंजन दिया गया है। 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों विकल्प दिए गए हैं। ऑयल कूल्ड कूलिंग सिस्टम वाली इस बाइक की कीमत 78,368 रुपये रखी गई है।
6 / 8
Yamaha FZ/FZS V3.0: यमाहा की FZ सिरीज की बाइक भी काफी सक्सेसफुल हैं। शानदार डिजाइन वाली ये बाइक लगभग 149 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती हैं। इसमें भी 5स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत की बात करें तो जहां FZ की कीमत 95,680 रुपये है वहीं FZS की कीमत 97,680 रुपये रखी गई है।
7 / 8
Honda CB Hornet 160R: होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर में 162.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल दिया गया है। इस बाइक की कीमत 86,500 रुपये से शुरू होती है।
8 / 8
Bajaj Avenger 220 Cruise: बजाज एवेंजन 220 क्रूज का इंजन 220 सीसी का है। इसमें 5 स्पीड गियर दिया गया है। यह बाइक अबर्न ब्लैक और मून व्हाइट के साथ आती है। बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक अपने कंफर्ट के लिए पहचानी जाती है। इसका माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका एक और मॉडल बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 है। बाइक की दी गई कीमतें अलग-अलग राज्य और समय से हिसाब से अलग हो सकती हैं। इनके अलावा हीरो की इम्पल्स, होंडा की ब्लेड्ज भी बढ़िया विकल्प हैं।
टॅग्स :बाइकबजाज अवेंजर 220टीवीएस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

कारोबारजीएसटी दर बदलावः वाहनों कीमतों में 48.50 हजार से लेकर 4.48 लाख रुपये की कटौती, किआ, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, टीवीएस की घोषणा

कारोबारGST में बदलाव के बाद क्या-क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट

कारोबारजून बिक्रीः बजाज ऑटो, टोयोटा और टीवीएस मोटर की बल्ले-बल्ले, जमकर कमाई, टाटा मोटर्स-ऑडी को लगा झटका, देखिए आंकड़े

भारतकर्नाटक में 15 जून तक 'ओला', 'उबर' और 'रैपिडो' की सेवा रहेगी जारी, उच्च न्यायालय ने दी अनुमति

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें