1 / 6रेनो क्विड: रेनो क्विड मार्किट में आने के बाद से ही दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, इस चार की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली का है, अब इसकी माइलेज की बात करें तो यह कार 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज दे देती है।2 / 6डैटसन रेडिगो: कम कीमत होने के साथ यह कार भी दर्शकों के लिए अच्छा विकल्प है, इस कार की कीमत 2.81 लाख रुपये है जो कि एक आम आदमी के लिए अर्फोड करना मुस्किल नहीं है, बता दें यह 25.17 किमी/लीटर तक का माइलेज दे देती है।3 / 6मारुति अल्टो 800: अब यह कार को दर्शकों को खूब पसंद आती है, इस कार में 796 सीसी का इंजन है और यह कार 24.7 किमी/लीटर का माइलेज दे देती है।4 / 6मारुति अल्टो के10: मारुति कंपनी की यह कार भी अपने माइलेज के लिए जानी जाती है, इस कार में 1.0 लीटर का इंजन है और यह कार 24.07 किमी/लीटर का माइलेज देती है।5 / 6टाटा टियागो: यह कार अपने स्टाइलिश लुक के कारण दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, 1.2 लीटर इंजन होने के बावजूद यह कार 23.84 किमी/लीटर की माइलेज दे देती है।6 / 6मारुति सेलेरियो: मारुति कंपनी की यह तीसरी कार है जो अपनी माइलेज के कारण दर्शकों को पसंद आई है, इस कार में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर वाला इंजन है और यह कार 23.1 किमी/लीटर तक का जबरदस्त माइलेज दे देती है।