1 / 7एक्सपो 2018 के पहले दिन यानी बुधवार (7फरवरी) को लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी Maybach S650 लॉन्च की।2 / 7कंपनी ने इसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपए से लेकर 2.73 करोड़ रुपए के बीच तय की है।3 / 7लुक के मामले में Maybach S650 मर्सिडीज एस-क्लास से काफी मिलती-जुलती है।4 / 7मर्सिडीज ने इसे दो आकर्षक वेरिएंट में लॉन्च किया है।5 / 7जिसमें बेसिक मॉडल S560 है वहीं इसका S650 इसका टॉप मॉडल है।6 / 7लुक देखकर इस कार का कोई भी दीवाना हो सकता है।7 / 7कंपनी के मुताबिक इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।