1 / 8विराट कोहली ने ऑडी क्यू 8 ( Audi Q8) कार के पहले ऑनर बन गए हैं। विराट के कार खरीदने पर सोशल मीडिया पर यह बातें भी चल रही हैं कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गिफ्ट देने के लिए यह कार खरीदी है।2 / 8ऑडी कंपनी ने Q8 की एक्सशोरूम कीमत रखी है 1 करोड़ 33 लाख रूपए।3 / 8कंपनी ने भारत में इसे बस एक ही वेरिएंट में पेश किया है।4 / 8और साथ ही ऑडी कंपनी ने भारत में इसका पेट्रोल इंजन वेरिएंट लॉन्च किया है।5 / 8कंपनी ने इस SUV को काफी बेहतर लुक दिया है और न्यू ग्रिल के साथ ये काफी दमदार नजर आ रही है।6 / 8इस बार कंपनी ने इसमें एचडी एलईडी हैडलैंप्स के साथ इसको पेश किया है और साथ ही इसमें 3डी सिग्नेचर एलईडी डीआरएल भी दिए हैं।7 / 8ऑडी Q8 में 340 हॉर्सपावर का 3-लीटर TSFI इंजन दिया हुआ है।8 / 8और ये वेरिएंट 5.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।