पैसे बचाने का आखिरी मौका, बाइक, स्कूटी, कार 1 जनवरी से सब हो जाएंगे महंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 04:49 PM2019-12-11T16:49:41+5:302019-12-11T16:49:41+5:30

Next

कार निर्माता कंपनियां जनवरी से वाहनों की कीमत बढ़ाने की तैयारी में हैं। लेकिन एक बात यह भी है जनवरी में कीमत बढ़ाने से पहले कई कंपनियां दिसंबर में कारों पर काफी छूट भी दे रही हैं।

आपने यदि नए साल में कार लेने का प्लान बनाया है तो आपको उसके लिये ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। 1 जनवरी से बाइक्स निर्माता कंपनियों हीरो, टीवीएस सहित कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, ह्युंडई, महिंद्रा और टाटा भी वाहनों की कीमत बढ़ाने की तैयारी मे हैं।

इस मामले में हीरो ने बताया है कि वह बाइक और स्कूटर की कीमतों को 2,000 रुपये तक बढ़ाएगी।

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस के बाइक्स और स्कूटर में 7500 से लेकर 39000 रुपये ऑन रोड कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

टाटा मोटर्स ने कहा था कि BS-6 एमिशन के अनुकूल वाहनों को बाजार में लाने के कारण जनवरी से कीमतें बढ़ायी जायेंगी। टाटा ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि कीमत कितनी बढ़ेगी उन्होंने कहा था कि हम अभी इसकी गणना कर रहे हैं..आमतौर पर यदि कोई बदलाव होता है तो कीमतें 10 से 15 हजार रुपये तक बढ़ती हैं।

कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की महंगी कीमत, कलपुर्जों का महंगा होना, रुपये का कमजोर होना कारों की बढ़ती कीमत की असली वजह है। मारुति सुजुकी ने कीमत बढ़ने के पीछे कच्चे माल की बढ़ती लागत को जिम्मेदार ठहराया।

हालांकि अभी किसी भी कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस कार की कीमत में कितनी बढ़ोतरी करेंगे लेकिन पेट्रोल-डीजल इंजन और कार के वेरियंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी होगी।