SBI बैंक इन खाताधारकों को दे रहा है 2 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

By अनुराग आनंद | Published: February 10, 2021 12:42 PM2021-02-10T12:42:46+5:302021-02-10T12:46:21+5:30

भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस योजना के बारे में जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि जनधन अकाउंट वाले ग्राहकों को बैंक 2 लाख रुपए तक का फायदा देने का विचार कर रही है। 

State Bank of India is giving benefit of Rs 2 lakh to jandhan account holders | SBI बैंक इन खाताधारकों को दे रहा है 2 लाख रुपये का फायदा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

SBI के इन खाताधारकों को 2 लाख का लाभ (फाइल फोटो)

Highlightsएसबीआई बैंक में यदि आपको जनधन खाता है तो आप 2 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा स्कीम का लाभ ले सकते हैं।एसबीआई अपने लाखों जनधन खाताधारकों को यह बड़ी सुविधा दे रहा है।

नई दिल्ली: यदि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(एसबीआई) में आपका जनधन खाता है, तो आपके लिए एक काफी अच्छी खुशखबरी है। जो लोग एसबीआई में जनधन अकाउंट खुलवा चुके हैं या खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो उनके लिए यह काम की खबर है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(एसबीआई) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर कहा है कि एसबीआई के जनधन खाता धारक यदि 'SBI RuPay Jan Dhan Card' के लिए आवेदन करते हैं तो वह 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

जानें SBI ने ट्वीट कर क्या कहा है?

एसबीआई ने ट्वीट किया है, "सफलता के लिए खुद को सड़क पर लाने का समय आ गया है। एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवेदन करें।" एसबीआई जनधन खाताधारकों को बड़ी सुविधा दे रहा है। बता दें बैंक अपने खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है। 19 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं।

कितने दिनों में करना होगा स्वाइप?

बता दें कि अगर आप भी 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा। ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होंगे। आपको बता दें इस सरकारी खाते के तहत ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती है।

जानें जनधन खाते के 5 मुख्य फायदे-

1. जनधन खाते में 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा 
2. 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
3. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है। 
4. खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
5.  डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है। 

Web Title: State Bank of India is giving benefit of Rs 2 lakh to jandhan account holders

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे