चोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया

By वैशाली कुमारी | Updated: June 19, 2021 14:20 IST2021-06-19T14:20:19+5:302021-06-19T14:20:19+5:30

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्डधारकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, वे आसानी से पुराने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं और बैंक में जाए बगैर नया कार्ड प्राप्त भी कर सकते हैं।

Lost your SBI Debit Card? Here's how you can block the old one and receive the new one via phone call | चोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsअपने SBI कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, आपको बस एसबीआई टोल-फ्री नंबर डायल करना होगा। एसबीआई कस्टमर तत्काल बैंकिंग सेवाओं के लिए टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800112211 और 18004253800 पर कॉल कर सकते हैं।

आज की डिजिटल दौर में बिना डेबिट कार्ड के जीवन की कल्पना करना असंभव है। खासकर COVID-19 के दौरान जब हम हर चीज के लिए ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर होते हैं। लेकिन क्या हो अगर हम अपना डेबिट कार्ड खो दें? इस स्थिति में कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक करना जरूरी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्डधारकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, वे आसानी से पुराने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं और बैंक में जाए बगैर नया कार्ड प्राप्त भी कर सकते हैं।

अपने SBI कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, आपको बस एसबीआई टोल-फ्री नंबर डायल करना होगा। एसबीआई कस्टमर तत्काल बैंकिंग सेवाओं के लिए टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800112211 और 18004253800 पर कॉल कर सकते हैं। ग्राहक पुराने कार्ड खो जाने पर नए डेबिट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

हाल ही में, ग्राहकों को इसी के बारे में जानकारी देते हुए SBI ने ट्वीट किया था कि घर पर सुरक्षित रहें हम आपकी सेवा करने के लिए हैं। SBI आपको एक ऐसी सेवा प्रदान करता है जो आपकी तत्काल बैंकिंग आवश्यकताओं में आपकी सहायता करेगी।  हमारे टोल फ्री नंबर 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें।

नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने एसबीआई कार्ड को ब्लॉक करने के स्टेप - 

स्टेप 1: अपने यूज़रनेम और पासवर्ड का उपयोग करके onlinesbi.com पर लॉग इन करें।

स्टेप 2: एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करके ई-सर्विस पर जाएं।  इसके बाद ब्लॉक एटीएम कार्ड में जाएं।

स्टेप 3: खोए हुए कार्ड से संबद्ध खाता संख्या का चयन करे ।

स्टेप 4: इसके बाद आपको सभी एक्टिव और ब्लॉक्ड कार्ड दिखाई देंगे।  कार्ड के पहले 4 और अंतिम 4 अंकों का विवरण दिया जाएगा।

स्टेप 5: सभी सूचनाओं को सत्यापित करने के बाद उस कार्ड का चयन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

 स्टेप 6: आपको ओटीपी या पासवर्ड में से एक विकल्प चुनना होगा।

स्टेप  7: ओटीपी प्रदान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।

स्टेप  8:  टिकट नंबर के साथ एक संदेश दिखाई देगा। इसे भविष्य के रेफरेंस के लिए रखें।

Web Title: Lost your SBI Debit Card? Here's how you can block the old one and receive the new one via phone call

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे