Coronavirus: IRDA ने कहा- स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण 21 अप्रैल तक करा सकेंगे बीमाधारक

By भाषा | Published: April 3, 2020 05:40 AM2020-04-03T05:40:47+5:302020-04-03T05:40:47+5:30

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने यह निर्देश दिया है कि जिन पॉलिसीधारकों की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की अवधि 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच समाप्त हो रही और जो कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा स्थिति की वजह से उसका नवीनीकरण नहीं करवा पा रहे, वे 21 अप्रैल 2020 या उससे पहले प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।’’

Insurance holders will be able to renew health insurance policy till 21 April: IRDA | Coronavirus: IRDA ने कहा- स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण 21 अप्रैल तक करा सकेंगे बीमाधारक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से उन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण की तारीख बढ़ाकर 21 अप्रैल करने को कहा है जिनकी मियाद ‘लॉकडाउन’ के दौरान समाप्त हो रही है। इरडा ने कहा कि पॉलिसीधारकों को 21 अप्रैल या उससे पहले अपने 12 महीने के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से उन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण की तारीख बढ़ाकर 21 अप्रैल करने को कहा है जिनकी मियाद ‘लॉकडाउन’ के दौरान समाप्त हो रही है।

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग ने इस बारे में एक अप्रैल 2020 को अधिसूचना जारी की थी।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने यह निर्देश दिया है कि जिन पॉलिसीधारकों की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की अवधि 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच समाप्त हो रही और जो कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा स्थिति की वजह से उसका नवीनीकरण नहीं करवा पा रहे, वे 21 अप्रैल 2020 या उससे पहले प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।’’

इरडा ने कहा कि पॉलिसीधारकों को 21 अप्रैल या उससे पहले अपने 12 महीने के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

Web Title: Insurance holders will be able to renew health insurance policy till 21 April: IRDA

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे