म्यूचुअल फंड को लेकर बढ़ा निवेशकों का आकर्षण, 7 महीने में 77 लाख बढ़े फोलियो

By भाषा | Updated: November 25, 2018 11:59 IST2018-11-25T11:59:26+5:302018-11-25T11:59:26+5:30

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के मुताबिक इस साल अक्टूबर के अंत तक 41 सक्रिय म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास रिकॉर्ड 7,90,31,596 फोलियो हैं। मार्च, 2018 के अंत में फोलियो की संख्या 7,13,47,301 थी। इस दौरान 76.84 लाख की वृद्धि हुई है। 

Increase in attractiveness of mutual funds, 77 lakh folios in 7 months | म्यूचुअल फंड को लेकर बढ़ा निवेशकों का आकर्षण, 7 महीने में 77 लाख बढ़े फोलियो

म्यूचुअल फंड को लेकर बढ़ा निवेशकों का आकर्षण, 7 महीने में 77 लाख बढ़े फोलियो

म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग ने करीब 77 लाख नये फोलियो (खाते) जोड़े हैं। इसी के साथ अक्टूबर अंत कुल फोलियो की संख्या बढ़कर करीब आठ करोड़ पहुंच गयी है। यह अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। 

इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़ फोलियो, 2016-17 में 67 लाख से अधिक और 2015-16 में 59 लाख फोलियो जोड़े गये थे।

बता दें कि फोलियो व्यक्तिगत निवेशक को दिया जाना वाला खाता नंबर है। हालांकि एक निवेशक के पास एक से ज्यादा फोलियो भी हो सकते हैं। 

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के मुताबिक इस साल अक्टूबर के अंत तक 41 सक्रिय म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास रिकॉर्ड 7,90,31,596 फोलियो हैं। मार्च, 2018 के अंत में फोलियो की संख्या 7,13,47,301 थी। इस दौरान 76.84 लाख की वृद्धि हुई है। 

पिछले कुछ सालों में, खुदरा निवेशकों खासकर छोटे शहरों और इक्विटी योजनाओं में भारी प्रवाह से फोलियो की संख्या में वृद्धि हुयी। 

इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ईएलएसएस) में फोलियो की संख्या 66 लाख बढ़कर 6 करोड़ हो गयी। इसके अलावा बैलेंस्ड श्रेणी में फोलियो 4.4 लाख बढ़कर 63 लाख हो गये। इनकम फंड में फोलियो की संख्या 5.6 लाख बढ़कर 1.13 करोड़ हो गयी। 

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर के दौरान म्यूचुअल फंड में 81,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जबकि इक्विटी योजनाओं ने अकेले 75,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया। 

Web Title: Increase in attractiveness of mutual funds, 77 lakh folios in 7 months

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे