Tax Budget 2020: मिडिल क्लास को मोदी सरकार की सौगात, टैक्स दरों में बंपर छूट लेकिन शर्तों के साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2020 01:51 PM2020-02-01T13:51:19+5:302020-02-01T15:27:41+5:30

Tax Budget 2020: पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगेगा।  

income tax slabs budget 2020 new income tax slab rate in union budget change rebate latest-updates | Tax Budget 2020: मिडिल क्लास को मोदी सरकार की सौगात, टैक्स दरों में बंपर छूट लेकिन शर्तों के साथ

टैक्स बजट 2020

Highlights 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव है।

अर्थव्यवस्था में गति देने के लिए मोदी सरकार ने बजट 2020-21 में लोगों को बंपर सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए हर वर्ग को फायदा दिया है। इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी। 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की छूट बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कर नहीं लगेगा।

पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव है। पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगेगा।  

कैसे मिलेगी नई छूट?

नई टैक्स व्यवस्था वैकल्पिक होगी। अगर किसी करदाता को नए टैक्स स्लैब का लाभ लेना है तो उन्हें पहले उन छूट को छोड़ना पड़ेगा जो अभी तक मिलती आ रही है। पहले बीमा, निवेश, घर का किराया और बच्चों की स्कूल फीस जैसे 70 मामलों में छूट मिलती हैं। करदाता या तो छूट लेंगे या नए टैक्स स्लैब का लाभ। 
 

पहले क्या थी टैक्स स्लैब

आयआयकर
250000 रुपये तक  शून्य
250000 से 500000 रुपये5%
500001 से 1000000 रुपये20%
1000000 रुपये से अधिक  30 % 

Web Title: income tax slabs budget 2020 new income tax slab rate in union budget change rebate latest-updates

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे