लाइव न्यूज़ :

पीएफ खाताधारकों को लग सकता है झटका, ब्याज दर में कटौती की संभावना, जानिए क्या है कारण...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2021 18:17 IST

Employees’ Provident Fund Organisation: श्रीनगर में होने वाली बैठक में ब्याज दर के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किये जाने की संभावना है।

Open in App
ठळक मुद्देबैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिये ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है।कोरोना संकट के दौर में खाताधारकों ने पीएफ से बड़ी रकम की निकासी की है। वित्त वर्ष (2019-20) के लिए ईपीएफओ ने 8.5 फीसद ब्याज दर घोषित की थी, जो सात वर्षों का निचला स्तर था।

Employees’ Provident Fund Organisation: करोड़ों पीएफ खाताधारकों को चालू वित्त वर्ष में झटका लग सकता है। कोविड के कारण इसका असर आपके ऊपर दिख सकता है। श्रीनगर में 4 मार्च को बैठक है। बैठक में ब्याज दर पर फैसला हो सकता है।

सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को कर सकता है। चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है। कोरोना संकट के दौर में खाताधारकों ने पीएफ से बड़ी रकम की निकासी की है। दूसरी तरफ, बड़ी संख्या में नौकरियां जाने से ईपीएफओ में जमा की जाने वाली रकम भी घटी है।

ब्याज दरों में और कटौती की संभावना

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों में और कटौती की जा सकती है। पिछले वित्त वर्ष में वैसे ही ब्याज दर सात साल के निचले स्तर 8.5 फीसदी पर है। संभावना है कि कोविड महामारी के कारण निकासी अधिक की गई और लोगों ने एडवांस के रूप में पैसे की निकासी की है। खाते में योगदान कम किया है। 

पिछले वित्त वर्ष (2019-20) के लिए ईपीएफओ ने 8.5 फीसद ब्याज दर घोषित की थी, जो सात वर्षों का निचला स्तर था। इन सात वर्षों में सबसे ज्यादा ब्याज दर वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसद थी। अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिये 8.5 प्रतिशत थी।

14,310.21 करोड़ रुपये की निकासी

ईपीएफओ ने कहा कि कोविड महामारी के बाद 31 दिसंबर 2020 तक 56.79 लाख क्लेम के द्वारा 14,310.21 करोड़ रुपये की रकम एडवांस के रूप में पीएफ खातों से निकाली गई। अप्रैल-दिसंबर के दौरान 73,288 करोड़ रुपये के 197.91 लाख अंतिम निपटान, मृत्यु, बीमा और अग्रिम दावों का निपटान किया गया। कंपनियों के ट्रस्ट ने 3,983 करोड़ रुपये के 4.19 लाख सेटलमेंट किए हैं जो छूट के तहत अपना पीएफ ट्रस्ट चलाती हैं।

टॅग्स :कर्मचारी भविष्य निधि संगठनभारत सरकारइकॉनोमीकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसनरेंद्र मोदीनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया