लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के समय डाक विभाग ने रोजाना 80 हजार लोगों तक पहुंचाया पैसा

By भाषा | Updated: April 29, 2020 14:03 IST

डाक विभाग दस दिन से लगातार 80 हजार ट्रांजेक्शन :लेनदेन: रोजाना कर रहे हैं । दूसरे बैंकों का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं । डाक विभाग की इस पहल से बूढ़े, दिव्यांग, अक्षम, गरीब, किसान और मज़दूरों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है । एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के समय पैसा चाहिए तो बस डाकिए को घर बुलाइए ।

Open in App
ठळक मुद्देडाक विभाग हर रोज दो लाख लोगों से संपर्क साध रहा है डाकिये दूसरे बैंकों से 120 करोड रूपये से अधिक की रकम निकालकर अब तक जरूरतमंदों को दे चुके हैं ।

लखनउ: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के समय उत्तर प्रदेश के गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में डाक विभाग हर रोज दो लाख लोगों से संपर्क साध रहा है और 80 हजार से अधिक लोगों तक पैसा पहुंचा रहा है । विभाग के डाकिये दूसरे बैंकों से 120 करोड रूपये से अधिक की रकम निकालकर अब तक जरूरतमंदों को दे चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने से विशेष बातचीत में कहा, ''हमने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम :एईपीएस: एक्टिवेट किया है और दस दिन से लगातार 80 हजार ट्रांजेक्शन :लेनदेन: रोजाना कर रहे हैं । दूसरे बैंकों का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं । उसके अलावा अपना भी कर रहे हैं ।''

उन्होंने घर पर डाकिये के जरिए एटीएम की सुविधा प्रदान करने के बारे में कहा, ''हम हर रोज दो लाख लोगों से मिलते हैं। दूसरे बैंक का ट्रांजेक्शन 50 प्रतिशत से ज्यादा सफल नहीं होता लेकिन फिर भी हम 80 हजार लोगों को दूसरे बैंकों से निकालकर पैसा दे रहे हैं । दूसरे बैंकों से अब तक हम 120 करोड रूपये से अधिक की रकम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों एवं अन्य लोगों तक पहुंचा चुके हैं ।''

उन्होंने बताया कि डाकघरों में जिन लोगों के खाते हैं, उन्हें भी हम पैसे पहुंचा रहे हैं । पोस्ट आफिस सेविंग बैंक—पीओएसबी के जरिए 3500 करोड रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हमने किया है । सिन्हा ने बताया कि हमने अयोध्या में नाव पर जाकर मछुआरों तक पैसा पहुंचाया । महिलाएं अकसर घर से निकल नहीं पातीं, हम उन्हें किचेन में जाकर पैसे दे रहे हैं । कुछ लोग ऐसे हैं जो चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं, हमारा पोस्टमैन जाकर उन्हें पैसा पहुंचाता है ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का हमारा स्टाफ काफी उत्साहित है । हमारा प्रयास है कि ऐसे समय में कैसे बढि़या काम किया जाए । सिन्हा ने बताया कि डाक विभाग की इस पहल की केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी ट्वीट करके तारीफ की है। सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग की इस पहल के कारण नाव पर बैठे बैठे गांव के मछुआरे एटीएम की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं ।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां आज भी लोगों को अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। डाक विभाग की इस पहल से बूढ़े, दिव्यांग, अक्षम, गरीब, किसान और मज़दूरों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है । एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के समय पैसा चाहिए तो बस डाकिए को घर बुलाइए । आप माइक्रो एटीएम से दस हजार रूपये तक की रकम निकाल सकते हैं । शर्त केवल इतनी है कि आपका बैंक खाता आधार और मोबाइल से लिंक होना चाहिए और संबंधित मोबाइल रकम निकालते के समय मौजूद होना चाहिए । खास बात यह भी है कि जनसेवा केंद्रों की तरह इस निकासी के लिए आपको कोई कमीशन नहीं देना है । 

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया