लाइव न्यूज़ :

कोरोना महामारी के दौरान EPFO ने किए 5 बड़े बदलाव, PF खाताधारकों को मिलेगा फायदा

By अनुराग आनंद | Updated: October 20, 2020 16:51 IST

EDLI बीमा योजना के तहत अब ईपीएफओ ने कर्मचारियों की बीमा राशि 7 लाख रुपये तक कर दी है। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

Open in App
ठळक मुद्देईपीएफओ ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने ग्राहकों के लिए एक वॉट्सऐप हेल्पलाइन सर्विस शुरू की।अब तक ईपीएफओ ने व्हाट्सऐप के माध्यम से 1,64,040 से ज्यादा शिकायतों और सवालों का समाधान किया है। अब ईपीएफओ के सभी 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में वॉट्सऐप हेल्पलाइन सेवाएं कार्यरत हो चुकी हैं।

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़े बदलाव किए हैं। EPFO के इस बदलाव से देश भर के लाखों पीएफ खाताधारकों को फायदा मिलने वाला है। 

टीओआई के मुताबिक, कोरोना काल में ईपीएफओ कर्मचारियों के द्वारा किए गए शानदार काम के लिए कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ईपीएफओ कार्यालय ने पिछले 175 दिनों में 24 घंटे के भीतर करीब साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के आवेदन का भुगतान किया गया है। 

EPFO - Latest News on EPFO | Read Breaking News on Zee News

उन्होंने कहा कि ईपीएफओ द्वारा प्राप्त लगभग 90% दावों को 24 घंटे के भीतर निपटा दिया गया था। भले ही ईपीएफओ नियम के अनुसार किसी भी आवेदन के भुगतान का समय तीन दिन तक का हो, लेकिन कर्मचारियों ने दिनरात काम करते हुए अधिकांश मामले में 24 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया।

मंत्री ने कहा कि इस दौरान ईपीएफओ ने कई अहम बदलाव भी किए। इन बदलावों से लाखों पीएफ खाताधारकों को लाभ मिला और आने वाले समय में मिलेगा। आइए जानते हैं कि ईपीएफओ ने ऐसे कौन से बदलाव किए हैं।

EDLI बीमा योजना के तहत अब ईपीएफओ ने कर्मचारियों की बीमा राशि 7 लाख रुपये तक कर दी है। इस बीमा योजना के तहत यदि ईपीएफओ के सक्रिय कर्मचारी की यदि सेवा के दौरान मौत होती है तो 6 लाख तक नॉमिनी को तुरंद मदद के तौर पर दिया जाता है।

इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ईपीएस सदस्यों को कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत योजना के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने में सक्षम बना दिया है। योजना का प्रमाण पत्र ऐसे सदस्यों को जारी किया जाता है, जो अपना ईपीएफ अंशदान निकाल लेते हैं लेकिन सेवानिवृत्ति की उम्र पर पेंशन लाभ लेने के लिए ईपीएफओ के साथ अपनी सदस्यता बरकरार रखना चाहते हैं। 

अपने सदस्यों के जीवन को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए ईपीएफओ ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने ग्राहकों के लिए एक वॉट्सऐप हेल्पलाइन सर्विस शुरू की। इस हेल्पलाइन ने हितधारकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। अब तक ईपीएफओ ने व्हाट्सऐप के माध्यम से 1,64,040 से ज्यादा शिकायतों और सवालों का समाधान किया है। अब ईपीएफओ के सभी 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में वॉट्सऐप हेल्पलाइन सेवाएं कार्यरत हो चुकी हैं। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के समर्पित वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबरों को ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध करवाया गया है।

भविष्य निधि कोष का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार को अपने छह करोड़ के करीब अंशधारकों को वित्त वर्ष 2019- 20 के लिये भविष्य निधि पर तय ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला किया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.50 प्रतिशत की तय दर में से फिलहाल 8.15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया गया है। यह निर्णय ईपीएफओ ट्रस्टी की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि शेष 0.35 प्रतिशत ब्याज का भुगतान इस साल दिसंबर तक अंशधारकों के ईपीएफ खातों में कर दिया जायेगा।

एक सदस्य सिर्फ तभी पेंशन का पात्र होता है, जब वह कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 का कम से कम 10 साल तक सदस्य रहता है. नई नौकरी से जुड़ने के बाद योजना प्रमाण पत्र सुनिश्चित करता है कि पिछली पेंशन योग्य सेवा को नए नौकरी के पेंशन स्कीम के तहत जोड़ दिया जाए। इससे पेंशन स्कीम के लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है। 

 

टॅग्स :कर्मचारी भविष्य निधि संगठननिर्मला सीतारमणकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

कारोबारEPFO Free Insurance: PF अकाउंट होल्डर्स को फ्री में मिलता है 7 लाख का बीमा, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारPF अकाउंट से विड्रॉल करने पर अब देना होगा टैक्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

कारोबारघरेलू खपत के दम पर मजबूत बनी हुई है अर्थव्यवस्था

कारोबारकौन थे पीयूष पांडे, 70 साल में दुनिया को कहा अलविदा, "मिले सुर मेरा तुम्हारा"...

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया