मुंबई, 10 फरवरी भारतीय महिला गोल्फर सहर अटवाल ने बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के तीसरे चरण के शुरूआती दौर में पांच अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला।
अपने पहला पेशेवर खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटी 22 वर्षीय सहर ने अमनदीप द्राल पर एक शॉट की बढ़त बनायी हुई है जिन्होंने बोगी फ्री 66 का कार्ड बनाया।
सहर ने शुरू में काफी आक्रामक खेल दिखाया और पहले छह होल में चार अंडर का स्कोर लगाया जिसमें पहले, दूसरे, चौथे और छठे में बर्डी शामिल थी। सहर ने 12वें होल में एक और बर्डी की और 65 का शानदार कार्ड बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।