वुड्स ने गोल्फ खेलते हुए तीन सेकेंड का वीडियो किया पोस्ट, प्रशंसकों को वापसी की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 22, 2021 12:55 IST2021-11-22T12:55:37+5:302021-11-22T12:55:37+5:30

Woods posts three-second video of him playing golf, fans look forward to his comeback | वुड्स ने गोल्फ खेलते हुए तीन सेकेंड का वीडियो किया पोस्ट, प्रशंसकों को वापसी की उम्मीद

वुड्स ने गोल्फ खेलते हुए तीन सेकेंड का वीडियो किया पोस्ट, प्रशंसकों को वापसी की उम्मीद

लॉस एंजिलिस, 22 नवंबर (एपी)  दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को तीन सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गोल्फ कोर्स में शॉट लगाते दिख रहे है।

उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है ‘ आगे बढ़ रहा हूं।’ इस वीडियो में उन्होंने हालांकि कुछ कहा नहीं लेकिन उनके शॉट लगाने के अंदाज को देख कर प्रशंसकों की उनकी पेशेवर तौर पर वापसी की उम्मीद जाग गयी है।

वुड्स इस साल 23 फरवरी को यहां कार दुर्घटना में चोटिल हो गये थे और इस साल मई के बाद उन्होंने अपनी चोट के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है।

इस वीडियो में वुड्स के सामने एक टोकरी नुमा बल्टी में कई सारी गेंद पड़ी है। जिसमें से एक गेंद पर वह शॉट लगा रहे है। उनके पीछे एक लॉन्च मोनिटर रखा हुआ जिससे गेंद की दूरी और गति मापी जाती है।

वुड्स ने 27 मई को ‘गोल्फ डाइजेस्ट’ को दिये साक्षात्कार में कहा था कि उनके लिए सर्जरी से ज्यादा मुश्किल रिहैबिलिटेशन है।

वुड्स ने 2019 में जापान में जोजो चैम्पियशिप में अपना आखिरी खिताब जीता था। यह पीजीए टूर पर उनका 82वां खिताब था। उन्होंने इस जीत से सैम स्नीड के पीजीए टूर के खिताबों की रिकॉर्ड संख्या की बराबरी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woods posts three-second video of him playing golf, fans look forward to his comeback

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे