धीमी यार्कर से टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं वुड

By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:14 IST2021-03-17T22:14:00+5:302021-03-17T22:14:00+5:30

Wood is preparing for the T20 World Cup with a slow yorker | धीमी यार्कर से टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं वुड

धीमी यार्कर से टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं वुड

अहमदाबाद, 17 मार्च इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुधवार को खुलासा किया कि वह धीमी यार्कर में महारत हासिल करने पर काम कर रहे हैं ताकि वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय पिचों के लिये तैयार रहें।

वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को भयभीत करने की काबिलियत रखते हैं लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये भारतीय तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर के साथ खेलने पर उन्हें भारतीय पिचों पर धीमी गेंद की अहमियत महसूस हुई।

भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में अब केवल सात महीने का समय बचा है तो वुड धीमी यार्कर को भी अपना हथियार बनाने की कोशिश में जुट गये हैं।

वुड ने कहा, ‘‘उनके गेंदबाजों को देखते हुए, जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में शारदुल ठाकुर के साथ खेला तो मुझे इसका पता चला। वह नयी तरह की धीमी गेंद फेंकता है। उसे देखते हुए और यह यहां कितनी कारगर होती रही है तो मैं भी इसे अपने खेल में शामिल करने की कोशिश कर रहा हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी नयी चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं, अपनी यार्कर गेंद को धीमा फेंकने का प्रयास कर रहा हूं। हमें विश्व कप में भी यही हालात मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wood is preparing for the T20 World Cup with a slow yorker

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे