लाइव न्यूज़ :

वोक्स ने दिये भारत को झटके, अभी इंग्लैंड से 230 रन आगे

By भाषा | Updated: September 5, 2021 17:54 IST

Open in App

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्पिनर मोईन अली ने भारत को चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को यहां सुबह के सत्र में तीन करारे झटके देकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने की उसकी उम्मीदों को आघात पहुंचाया। भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 329 रन बनाये हैं और उसे 230 रन की बढ़त हासिल हुई है। लंच के समय ऋषभ पंत 16 और शार्दुल ठाकुर 11 रन पर खेल रहे थे। वोक्स ने सुबह दो जबकि मोईन ने एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी।भारत ने सुबह तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में तीन विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की। रविंद्र जडेजा (59 गेंदों पर 17) ने रॉबिन्सन और कप्तान विराट कोहली (96 गेंदों पर 44) ने एंडरसन पर खूबसूरत कवर ड्राइव से चौका जड़कर लय में लौटने का प्रयास किया। कोहली ने तय कर लिया था जो भी गेंद ओवर पिच होगी उसे वह ड्राइव करेंगे, लेकिन वोक्स ने गेंद थामते ही जडेजा को पगबाधा आउट कर दिया। वोक्स के इस ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया।लेकिन रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाये और वोक्स के अगले ओवर में पगबाधा की अपील पर जब अंपायर की उंगली उठी तो डीआरएस की भी गुंजाइश नहीं थी। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाये जिससे आखिरी टेस्ट मैच के लिये अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है। इससे कोहली के तेवर भी नरम पड़े। उनसे लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाये। जो रूट ने  जल्द ही गेंद स्पिनर मोईन अली को थमा दी और उन्होंने पहले ओवर में कोहली का कीमती विकेट लिया। भारतीय कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्लिप में आसान कैच दिया। भारत की बढ़त तब केवल 213 रन की थी। भारतीय कोच रवि शास्त्री के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण उन्हें और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को पृथकवास पर भेज दिया गया है जिससे टीम को उनका समर्थन नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट15 साल करियर, 62 टेस्ट, 2034 रन और 192 विकेट, 122 वनडे में 1524 रन और 33 टी20 में 147 रन और 204 विकेट?, एशेज टीम में जगह नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

क्रिकेटENG vs IND: इंग्लैड के लिए बड़ा झटका! चोट के कारण वोक्स ओवल टेस्ट के बाकी मैच से हुए बाहर

क्रिकेट82 ओवर, 3 विकेट और 290 रन, काहे का तेज गेंदबाज, टेस्ट से क्रिस वोक्स को निकालो, ज्योफ्री बॉयकॉट बोले-3 पारी और 50 रन, जैक क्रॉली की जगह कोई और ओपनर नहीं

क्रिकेटWATCH: क्रिस वोक्स ने पकड़ा हैरान कने वाला कैच, लेकिन थर्ड अंपायर ने सारी मेहनत में फेरा पानी

क्रिकेटMoeen Ali Retirement: 298 मैच, 6678 रन, 8 शतक, 28 फिफ्टी और 366 विकेट, आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला, जानें करियर ग्राफ

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!