विलियमसन कोहनी में चोट के कारण दो महीने तक खेल से दूर रह सकते है

By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:48 IST2021-12-07T19:48:11+5:302021-12-07T19:48:11+5:30

Williamson could be out of the game for two months due to an elbow injury | विलियमसन कोहनी में चोट के कारण दो महीने तक खेल से दूर रह सकते है

विलियमसन कोहनी में चोट के कारण दो महीने तक खेल से दूर रह सकते है

वेलिंगटन, सात दिसंबर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि कप्तान केन विलियमसन कोहनी की में चोट के कारण कम से कम दो महीने के लिए खेल से दूर हो सकते हैं।

‘स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक विलियमसन के अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 17 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वापसी की संभावना है।

विलियमसन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की सुबह इस चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे। स्टीड ने मंगलवार को पुष्टि की कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम आठ या नौ सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत ना पड़े।

स्टीड ने कप्तान के चोट के बारे में कहा, ‘‘ केन जल्दी स्वस्थ हो जायेंगे। पिछली बार वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद और इंडियन प्रीमियर लीग से पहले उन्हें इस तरह की चोट से उबरने में आठ से नौ सप्ताह का समय लगा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘  मुझे उम्मीद है कि इस बार फिर से उतना ही समय लगेगा। हम इस समय कोई समय सीमा तय करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।’’

न्यूजीलैंड एक जनवरी से अपनी सरजमीं पर शुरू होने वाले दो  मैचों की टेस्ट मैच की श्रृंखला में बांग्लादेश का सामना करेगा। टीम इसके आद तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 30 जनवरी से आठ फरवरी तक आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होगा।

स्टीड ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सर्जरी की जरूरत नहीं होगी। ’’

कोच ने कहा, ‘‘ केन के लिए यह मुश्किल समय है, उसे न्यूजीलैंड के लिए खेलना पसंद है। सिर्फ टेस्ट ही नहीं उसे हर प्रारूप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना पसंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Williamson could be out of the game for two months due to an elbow injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे