अपनी हॉकी से पूरी दुनिया को हैरान कर देंगे : पाकिस्तान जूनियर टीम के कप्तान अब्दुल

By भाषा | Updated: November 22, 2021 18:07 IST2021-11-22T18:07:51+5:302021-11-22T18:07:51+5:30

Will surprise the whole world with his hockey: Pakistan junior team captain Abdul | अपनी हॉकी से पूरी दुनिया को हैरान कर देंगे : पाकिस्तान जूनियर टीम के कप्तान अब्दुल

अपनी हॉकी से पूरी दुनिया को हैरान कर देंगे : पाकिस्तान जूनियर टीम के कप्तान अब्दुल

भुवनेश्वर, 22 नवंबर पाकिस्तान जूनियर हॉकी टीम के कप्तान अब्दुल राणा ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को हैरान कर देगी ।

तीन बार के ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान की सीनियर टीम 2016 और 2021 खेलों के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी । जूनियर टीम अब भारत में जूनियर विश्व कप खेलने आई है जो बुधवार से भुवनेश्वर में खेला जायेगा ।

अब्दुल ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारी सरकार और महासंघ के सीनियर अधिकारी काफी प्रयास कर रहे हैं । हमें यकीन है कि अगले एक दो साल में पाकिस्तानी हॉकी बेहतर होगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट में भी हमारी टीम अच्छा खेलेगी । आप पाकिस्तान हॉकी में बदलाव देखेंगे । टीम एक ईकाई की तरह खेल रही है और परिवार का माहौल है। मुझे यकीन है कि पाकिस्तान अपनी हॉकी से पूरी दुनिया को हैरान कर देगा ।’’

कोच दानिश कलीम ने भी उनके सुर में सुर मिलाया लेकिन कहा कि रोजगार के अभाव से पाकिस्तान में हॉकी का नुकसान हुआ है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान हॉकी के पतन के कई कारण है लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि सीनियर और जूनियर टीमों की तैयारी शुरू हो चुकी है । शीर्ष अधिकारी काफी पेशेवर है जो टीम को तैयार कर रहे हैं और अगले तीन साल में बेहतर नतीजे आने लगेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विभाग में उतनी नौकरियां नहीं है जिससे युवा हॉकी खेलने से कतराते हैं । यह भी हॉकी के पतन का एक कारण है लेकिन हमारी सरकार इस तरफ प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will surprise the whole world with his hockey: Pakistan junior team captain Abdul

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे